मुलताई नगर पालिका में भ्रष्टाचार की बुनियाद! नवनिर्मित भवन में घटिया निर्माण का खुलासा, देखें वीडियो

 पीयूष शर्मा 



मुलताई नगर पालिका में भ्रष्टाचार की बुनियाद! नवनिर्मित भवन में घटिया निर्माण का खुलासा


मुलताई "दिया तले अंधेरा" कहावत नगर पालिका परिषद मुलताई पर सटीक बैठती नजर आ रही है। नगर पालिका के नवनिर्मित भवन, जिसकी निर्माण लागत करीब ₹1.70 करोड़ बताई जा रही है, में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। यह निर्माण कार्य तनिष्का कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है।

शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गाडेकर एवं पार्षदगण निर्माण स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई। उन्होंने देखा कि बिना लेवलिंग, बिना बीम और बिना किसी तकनीकी प्रक्रिया के सीधे तौर पर मिट्टी भर दी गई थी, जो इंजीनियरिंग मानकों के खिलाफ है।

इसे भी पढ़ें मुलताई से ताप्ती वार्ड की जमीनी हकीकत: कांग्रेस पार्षद निर्मला उबारे का दर्द छलका, बोलीं— "विकास के वादे खोखले, कीचड़ में कमल खिल जाएगा!"वार्ड में विकास कार्य नहीं होने पर पार्षद ने दी आत्महत्या करने की धमकी, देंखे विडियो

अध्यक्ष गाडेकर ने मौके पर मौजूद इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और सख्त निर्देश दिए कि पूरी भरी गई मिट्टी को तत्काल हटाया जाए और कार्य को तकनीकी मानकों के अनुसार दोबारा सही ढंग से किया जाए।

अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता के पैसों से किए जा रहे कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्षदों ने भी एक स्वर में घटिया निर्माण के खिलाफ कड़ा ऐतराज जताया और जांच की मांग की है।

नगरवासियों में भी इस घटनाक्रम को लेकर गंभीर नाराजगी देखने को मिल रही है। वे सवाल उठा रहे हैं कि जब नगर पालिका भवन जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में ही इतनी लापरवाही की जा रही है, तो शहर के अन्य विकास कार्यों का क्या हाल होगा?

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या सख्त कदम उठाता है और क्या दोषी ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होती है या मामला सिर्फ निर्देशों और नाराजगी तक ही सीमित रह जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ