नितिन अग्रवाल
बैतूल छत्तीसगढ़ और जबलपुर के जेबकतरे पहुँचे थे बैतूल – नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष की स्वागत रैली में अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 जेबकतरे गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस की सतर्कता से रैली स्थल से ही दबोचे गए आरोपी, 13 हजार रुपये की नकदी बरामद
बैतूल। मध्यप्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन के दौरान आयोजित स्वागत रैली में शामिल भीड़ के बीच जेबकतरी की घटनाओं को अंजाम देने पहुंचे अंतर्राज्यीय जेबकतरे गिरोह के चार सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से गिरोह की पोल खुल गई और 13 हजार रुपये की नकदी भी जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने तथा ऐसे अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्रीमती शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दो बड़ी घटनाएं, एक ही पैटर्न
पहली घटना दिनांक 6 जुलाई 2025 को उस वक्त घटी, जब फरियादी संजय वर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत हेतु भारत भारती के पास भीड़ में मौजूद थे। अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी पैंट की पिछली जेब से ₹15,000 नकद पार कर दिए।
दूसरी घटना 14 जून 2024 को हुई, जब फरियादी सारिक खान केंद्रीय राज्य मंत्री के स्वागत हेतु कारगिल चौक पर खड़े थे। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात ने उनके कुर्ते की जेब से ₹8,500 नकद उड़ा लिए।
दोनों ही घटनाओं में प्रारंभिक जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
चौकसी ने किया खेल खराब
रैली के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा भीड़ में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इन्हीं की सजगता से चार संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपियों ने यह भी कबूला कि पूर्व में भी वे इसी प्रकार की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. आयुष पांडे पिता सुरेश पांडे (28 वर्ष), निवासी दमोह नाका, जबलपुर
2. राहुल अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल (33 वर्ष), निवासी साई नगर, मोहन नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़)
3. किशोर कुमार सेन पिता रमेश सेन (32 वर्ष), निवासी दुर्गापारा सुपेला, भिलाई, दुर्ग (छत्तीसगढ़)
4. नीलेश मेश्राम पिता चिन्ताराम मेश्राम (33 वर्ष), निवासी सुपेला लक्ष्मी नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़)
जप्त माल:कुल ₹13,000 नकद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जब्त किए।
पुलिस टीम की कार्यवाही में शामिल रहे अधिकारी-कर्मचारी:
निरीक्षक रविकांत डेहरिया उपनिरीक्षक पंचम सिंह उईके सउनि कमल किशोर बाथरे प्रधान आरक्षक तरुण पटेल 64प्रधान आरक्षक शिव कुमार 369 आरक्षक नितिन चौहान 56आरक्षक अनिल वेलवंशी 83आरक्षक महेश नगदे 428
चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से और भी वारदातें खुलने की संभावना है, जिस पर आगे की कार्रवाई जारी है।
0 टिप्पणियाँ