Big Braking News हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष — बैतूल में खुशी की लहर, जश्न का माहौल देखे वीडियो

नितिन अग्रवाल 


Big Braking News हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष — बैतूल में खुशी की लहर, जश्न का माहौल


बैतूल। बैतूल जिले के लिए यह ऐतिहासिक दिन है! जिले के वरिष्ठ और लोकप्रिय विधायक हेमंत खंडेलवाल को भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। यह खबर जैसे ही सामने आई, पूरे बैतूल में उत्सव और गर्व का माहौल छा गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटीं, आतिशबाज़ी की और अपने प्रिय नेता को बधाइयों का तांता लगा दिया।

राजनीतिक विरासत के उत्तराधिकारी

हेमंत खंडेलवाल न केवल एक कुशल जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि वे स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जैसे वरिष्ठ नेता के पुत्र भी हैं, जिन्होंने 11वीं, 12वीं और 13वीं लोकसभा में बैतूल का प्रतिनिधित्व किया। अपने पिता के निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल ने 2008 में उपचुनाव जीतकर संसद में कदम रखा और अपनी राजनीतिक परिपक्वता से सबका ध्यान आकर्षित किया।

जनसेवा में सदैव अग्रणी

हेमंत खंडेलवाल ने 2013 और 2023 में बैतूल से विधायक चुने जाने के बाद लगातार क्षेत्र के विकास और जनहित के लिए कार्य किया है। स्वच्छ छवि, विकासशील सोच और जनसेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें आज प्रदेश की शीर्ष राजनीतिक जिम्मेदारी तक पहुंचाया है।

बैतूल के लिए सुनहरा अवसर

भाजपा के इस फैसले ने बैतूल को प्रदेश की राजनीति में मजबूत पहचान दिलाई है। अब जिले की आवाज सीधे प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचेगी। यह न सिर्फ जिले के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है, बल्कि विकास की नई संभावनाओं के द्वार भी खोलेगा।

कार्यकर्ताओं और जनता में जोश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत खंडेलवाल की नियुक्ति को "बैतूल की जीत" बताया। जगह-जगह बधाई संदेशों के पोस्टर लगे, समर्थकों ने पटाखे फोड़े और सोशल मीडिया पर बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा।

हेमंत खंडेलवाल का बयान

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में हेमंत खंडेलवाल ने कहा,

"यह जिम्मेदारी मेरे लिए गौरव का विषय है। मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं और प्रदेश के हर कार्यकर्ता व नागरिक की सेवा में समर्पित रहूंगा। विशेषकर बैतूल की जनता का मैं हृदय से आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे विश्वास और समर्थन दिया है।"

सच में, यह सिर्फ एक राजनीतिक नियुक्ति नहीं, बल्कि बैतूल के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता की जीत है।

हेमंत खंडेलवाल की यह नई भूमिका न केवल भाजपा को मजबूती देगी, बल्कि बैतूल को भी प्रदेश के विकास की मुख्यधारा में और मजबूती से स्थापित करेगी।

न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट ,,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ