नितिन अग्रवाल
Big Breaking News : बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, 40 से ज्यादा यात्रियों की बची जान!
बैतूल | एक बड़ी सड़क दुर्घटना आज टल गई, जब एक बस चालक की तेज़ सूझबूझ ने दर्जनों यात्रियों की जान बचा ली। यह हादसा बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर उड़दन गांव के पास हुआ, जहां नागपुर जा रही डिस्ट्रिक्ट बस को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने अचानक कट मार दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कंटेनर की इस हरकत से बस पूरी तरह संतुलन खो सकती थी, लेकिन बस चालक ने बिना घबराए त्वरित निर्णय लेते हुए बस को सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। यह कदम जोखिम भरा जरूर था, लेकिन इसी के चलते बस कंटेनर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।
बस में सवार 40 से अधिक यात्री एक बड़े हादसे से सुरक्षित बच निकले। घटना के बाद सभी यात्रियों ने चालक की हिम्मत और समझदारी की तारीफ करते हुए कहा कि "अगर वह कुछ सेकंड भी देरी करता, तो आज कोई बड़ा अनर्थ हो सकता था।"
फिलहाल किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। कंटेनर चालक की पहचान की जा रही है
0 टिप्पणियाँ