बैतूल हेमंत खंडेलवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बैतूल में जश्न: मिलानपुर टोल पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, फोड़े पटाखे, देखें वीडियो

नितिन अग्रवाल 


 बैतूल हेमंत खंडेलवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बैतूल में जश्न: मिलानपुर टोल पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, फोड़े पटाखे


बैतूल। बैतूल जिले के लिए गुरुवार का दिन गौरव और उत्साह से भरा रहा। जिले के लोकप्रिय विधायक हेमंत खंडेलवाल के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचन की घोषणा के बाद से ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में बैतूल बाजार के पास स्थित मिलनपुर टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय ये कर्मचारियों ने पटाखे चलाये कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह और गर्व

कार्यक्रम में बैतूल बाजार के भाजपा कार्यकर्ता, टोल प्लाजा के कर्मचारी एवं प्रमुख स्थानीयजन शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और फूल बरसाकर जश्न मनाया। चौधरी प्रीतम सिंह, शौरभ सिंह परिहार, प्रमोद वरुण चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर कहा कि –

यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि बैतूल जिले के जनप्रतिनिधि हेमंत खंडेलवाल को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। यह जिले के हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

टोल पर गूंजे जयकारे

कार्यक्रम के दौरान "हेमंत खंडेलवाल ज़िंदाबाद", "भाजपा जिंदाबाद" जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। टोल पर तैनात कर्मचारियों और आसपास के नागरिकों ने भी इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी सहभागिता दी और प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।

हेमंत खंडेलवाल लंबे समय से बैतूल जिले की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी संगठन क्षमता, जनसमस्याओं पर मुखरता और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से जिले में राजनीतिक सक्रियता और जनसंपर्क का नया दौर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस अवसर पर बैतूल बाजार के भाजपा कार्यकताओ और मिलानपुर टोल के चौधरी प्रीतम सिंग , शौरभ सिंग परिहार प्रमोद वरुण चौधरी आदि शामिल थे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ