बैतूल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल के प्रथम आगमन पर बैतूल में ऐतिहासिक स्वागत, उमड़ा जनसैलाब, बजीं ढोल-नगाड़े, पुष्पवर्षा से किया गया अभिनंदन देखें विडियो

नितिन अग्रवाल 



बैतूल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल के प्रथम आगमन पर बैतूल में ऐतिहासिक स्वागत, उमड़ा जनसैलाब, बजीं ढोल-नगाड़े, पुष्पवर्षा से किया गया अभिनंदन


बैतूल/शाहपुर/भौंरा भारतीय जनता पार्टी के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल का उनके नए दायित्व के पश्चात जिले में प्रथम आगमन पर ऐतिहासिक और भावनात्मक स्वागत हुआ। बैतूल जिले की सीमाओं से लेकर नगर के कोने-कोने तक भव्य स्वागत मंच, ढोल-नगाड़े, पुष्पवर्षा और उत्सव का माहौल दिखाई दिया। यह आगमन सिर्फ राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि जन-जन के बीच लोकप्रिय नेता की "घर वापसी" जैसा प्रतीत हुआ। भौंरा में हुआ आत्मीय स्वागत, अध्यक्ष के संबोधन ने जीता दिल शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के भौंरा में माननीय अध्यक्ष का प्रथम स्वागत स्थानीय भाजपा मंडल और नागरिकों द्वारा किया गया। महिला मोर्चा, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, जनप्रतिनिधि और हर वर्ग के नागरिकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। मंच से अध्यक्ष ने मात्र 10 मिनट के भावुक एवं ऊर्जावान संबोधन में सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, 

"मैं आप सबका ही एक व्यक्ति हूं, आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा

आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है, आइए हम सब मिलकर एक-एक वृक्षारोपण का संकल्प लें।

धार से शुरू हुआ स्वागत का सिलसिला, बैतूल तक उमड़ा जनसैलाब

बैतूल जिले की सीमा धार गांव में केंद्रीय मंत्री डीडी उइके, जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार, जिला मंत्री कृष्णा गायकी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया और उनका काफिला बैतूल नगर की ओर रवाना हुआ। रास्ते भर नगर, कस्बे और गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने जगह-जगह स्वागत मंच लगाए।

बैतूल में तुलादान, भव्य मंच, हर मोड़ पर स्वागत

जैसे ही माननीय हेमंत खण्डेलवाल का काफिला बैतूल नगर सीमा में प्रवेश कर जयप्रकाश चौक पहुंचा, वहां तुलादान कार्यक्रम हुआ। नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा के साथ तुलादान में भाग लिया।

भाजपा कार्यालय तक के मार्ग में 100 से अधिक मंचों से पारंपरिक परिधान में लोग ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और नारों के साथ उनका स्वागत करते नजर आए। यह नजारा किसी उत्सव से कम नहीं था। विधायक गंगा उइके के निवास पर पुष्पवर्षा, मुखर्जी जयंती पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के निज निवास पर पुष्पवर्षा के साथ किया गया। तत्पश्चात, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रदेशाध्यक्ष के प्रथम दौरे ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार किया। यह स्पष्ट हो गया कि हेमंत खण्डेलवाल अब प्रदेश के नहीं, हर भाजपा कार्यकर्ता के दिल के अध्यक्ष बन चुके हैं।

न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट ,,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ