बैतूल फोरलेन निर्माण में घोर लापरवाही का नतीजा: खेड़ी करंजी ब्रिज के नीचे फिर हादसा, ट्रक पिलर से टकराया – चालक व क्लीनर गंभीर घायल, देखें वीडियो

✍️ नितिन अग्रवाल,मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ 

बैतूल फोरलेन निर्माण में घोर लापरवाही का नतीजा: खेड़ी करंजी ब्रिज के नीचे फिर हादसा, ट्रक पिलर से टकराया – चालक व क्लीनर गंभीर घायल

बैतूल-इंदौर फोरलेन पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिला मुख्यालय के समीप खेड़ी करंजी ब्रिज के सर्विस रोड पर एक और भीषण सड़क दुर्घटना ने फोरलेन निर्माण में भारी लापरवाही की पोल खोल दी है।

रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ब्रिज के पिलर से जा टकराया, जिसमें चालक और क्लीनर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल स्थानीय पुलिस की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है यह स्थान

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि फोरलेन निर्माण कार्य में ठेकेदार बंसल कंपनी की तकनीकी टीम की गंभीर लापरवाही के चलते यह इलाका "दुर्घटना ज़ोन" बन चुका है। सर्विस रोड पर जहाँ करंजी नाले पर पुलिया बननी चाहिए थी, वहां बंसल कंपनी ने लापरवाहीपूर्वक सिर्फ एक यू-टर्न बनाकर छोड़ दिया – जिससे बार-बार वाहन फिसलकर ब्रिज के पिलर से टकरा रहे हैं।

एक माह में आधा दर्जन से अधिक हादसे

पिछले एक महीने में इसी स्थान पर छह से अधिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इस स्थान पर न केवल ब्रिज के पिलर बेहद खतरनाक स्थिति में हैं, बल्कि रोड पर एक बड़ा गड्ढा भी बन गया है, जो हादसों को आमंत्रण दे रहा है।

ग्रामीणों का गुस्सा और प्रशासन से मांग

ग्रामवासियों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यह एक जानबूझकर बनाई गई मौत की राह बन चुकी है। वे बैतूल जिले के संवेदनशील कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से इस दुर्घटना-स्थल का शीघ्र निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, ताकि आगे किसी और की जान न जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ