बैतूल ताप्ती जन्मोत्सव पर निकली भव्य चुनरी पदयात्रा, ताप्ती घाट पर गूंजे जयकारे, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसादी का लाभ, देखें वीडियो

 रिपोर्ट – मनोहर अग्रवाल

बैतूल ताप्ती जन्मोत्सव पर निकली भव्य चुनरी पदयात्रा, ताप्ती घाट पर गूंजे जयकारे, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसादी का लाभ

खेड़ीसावलीगढ़ बैतूल ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ में माँ ताप्ती जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मंगलवार को धार्मिक आस्था और भक्ति से ओतप्रोत भव्य चुनरी पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह दिव्य यात्रा खेड़ीसावलीगढ़ से प्रारंभ होकर ताप्ती घाट तक पहुँची, जहाँ श्रद्धा और उल्लास के साथ माँ ताप्ती की महामंगल आरती का आयोजन हुआ। आरती के दौरान "जय माँ ताप्ती" के गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण ताप्ती घाट गूंज उठा।

चुनरी पदयात्रा में दूर-दूर से आए श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में भक्ति भाव के साथ चलते नजर आए। माँ ताप्ती की चुनरी को ससम्मान सिर पर धारण कर भक्तजन भजन-कीर्तन करते हुए घाट की ओर बढ़े। पदयात्रा के दौरान वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहा।

ताप्ती घाट पहुँचने के पश्चात माँ ताप्ती की विशेष पूजा-अर्चना कर महामंगल आरती की गई। आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गाँवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। भोजन व्यवस्था अत्यंत अनुशासित और भव्य रही।

इस पुण्य आयोजन में ताप्ती समिति के प्रमुख सदस्य शिवप्रसाद राठौर, गोकुल सिंह चौहान, पिंटू परिहार, रामराव डीगरसे, शिवाजी पवार, रामदास परिहार और मनोहरी राठौर का विशेष योगदान रहा। समिति द्वारा चुनरी पदयात्रा की सफलता पर सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

इस आयोजन ने क्षेत्र में एकता, श्रद्धा और समर्पण की मिसाल प्रस्तुत की, जो आने वाले वर्षों में भी श्रद्धालुओं को प्रेरणा देता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ