बैतूल डागा हाउस बैतूल में मनाई जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती, दोपहर 1 बजे होगा कार्यक्रम

 नितिन अग्रवाल 

बैतूल डागा हाउस बैतूल में मनाई जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती, दोपहर 1 बजे होगा कार्यक्रम

बैतूल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं कंप्यूटर क्रांति के जनक स्व.राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया है, जो दोपहर 1 बजे डागा हाउस बैतूल में आयोजित होगा।

कार्यक्रम में स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा की ओर से जारी आमंत्रण में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करें।

जन्म जयंती कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक शामिल होकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के योगदान को स्मरण करेंगे। राजीव गांधी को देश में सूचना प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर क्रांति का जनक कहा जाता है, जिन्होंने भारत को आधुनिकता की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाई थी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के आदर्शों और योगदान को याद करने तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का अवसर होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ