बैतूल पुलिस को मिली बड़ी सौगात , अब 24 डायल 112 वाहन रहेंगे जिले की सुरक्षा में तैनात , देखें वीडियो


 नितिन अग्रवाल 

बैतूल पुलिस को मिली बड़ी सौगात , अब 24 डायल 112 वाहन रहेंगे जिले की सुरक्षा में तैनात 

बैतूल। जिलेवासियों की सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए बैतूल पुलिस को 24 नवीनतम एफआरवी (डायल-112) वाहन मिले हैं। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के सतत प्रयासों से यह संभव हो सका

अब तक जिले में 20 वाहन ही उपलब्ध थे, लेकिन नई गाड़ियों के जुड़ने से आपात स्थितियों – चाहे सड़क दुर्घटना हो, अपराध की सूचना, आगजनी, महिला सुरक्षा या कोई आकस्मिक घटना – पुलिस पहले से कहीं अधिक तेज़ी और सशक्त तरीके से मदद पहुँचा सकेगी

 नए वाहनों की खासियत,जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम,वायरलेस व आधुनिक संचार उपकरण,प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) किट,सायरन व पब्लिक एड्रेस सिस्टम,उच्च गति व सुरक्षित डिज़ाइन

आधुनिक सुरक्षा उपकरण

इन सुविधाओं से पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता और भी मज़बूत होगी और “गोल्डन आवर” में समय पर सहायता मिल सकेगी 

पुलिस अधीक्षक का संदेश

अब जिले की जनता को डायल-100 की बजाय डायल-112 का उपयोग करना होगा। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में पुलिस तुरंत आपकी सहायता के लिए पहुँचेगी। सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है 

निश्चल एन. झारिया, पुलिस अधीक्षक बैतूल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ