बैतूल 79 फिट लंबी राखी शोभायात्रा और तिरंगा यात्रा के साथ जंगल पहुंचकर बांधी देखे वीडियो

नितिन अग्रवाल 


बैतूल 79 फिट लंबी राखी शोभायात्रा और तिरंगा यात्रा के साथ जंगल पहुंचकर बांधी


मैं कोई सांप नहीं की न पालो मुझको, मैं हवा दूंगा, छांव दूंगा बस एक बार कटने से बचा लो मुझको


भूतपूर्व सैनिकों का ताप्ती जल से पैर पखारकर किया सम्मान*

*पेड़ो के लिए सिर कटवा देने वाली शहीद अमृतादेवी विश्नोई की प्रतिमा के पूजन से शोभायात्रा का हुआ शुभारंभ

   हर राखी जंगल जाकर पेड़ों को बांधती हैं रक्षा-कवच

वे हर रक्षाबंधन पर जंगल में जाकर पेड़ों को राखी बांधती हैं. उनका मानना है कि पेड़ वह भाई है, जो जीवनभर आपकी रक्षा करता है. वह न सिर्फ हमें छाया और फल देता है, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी वरदान बनता है. सिमोरी बहने कहती हैं, “जहां कुछ लोग पेड़ काटते हैं, वहीं हम पेड़ लगाते है, यही हमारा धर्म है, यही हमारा त्यौहार है। शैलेंद्र बिहारिया ने बताया कि ग्राम सिमोरी में आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक सुरेश यादव,दुलारेराम खाड़े,देवशंकर चौधरी,सुदामा सूर्यवंशी,नरेश अनघोरे ,हरीश राठौर,जगदीश गड़ेकर,पूर्व महामंत्री संतोष बडौदे,सरपंच रामप्रसाद इवने,,पिंटू ओजोने,पिंकी भाटिया,दीप मालवीय,निमिष मालवीय,सागर बिँझाड़े,सचिव बलराम पवार की उपस्थिति में सर्वप्रथम भारत माता ओर बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

सैनिकों का हुआ पैर पखारकर सम्मान:- इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों का ताप्ती जल से पैर पखारकर,आरती उतारकर ,फूल माला साल श्रीफल से सम्मान किया गया।

निकली तिरंगा यात्रा :- इस अवसर पर हाथों में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश देने यात्रा निकाली गई जिसमें जय जवान जय किसान के नारे लगाए गए।

79 फिट लंबी राखी शोभायात्रा के साथ निकाली गई :- देश का 79 स्वतंत्रा दिवस अब मनाया जा रहा है इसी उद्देश्य से 79 फिट लंबी राखी शोभायात्रा के साथ निकाल कर पेड़ो को बांधी गई इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी अपने हाथों से बनी राखियां लाई और पेड़ो को बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

इस अवसर पर किरण धुर्वे,सीमा वरकड़े,कविता धुर्वे,सपना वरकड़े,बसंती बाई,रामकली धुर्वे,शर्मिला बेले,रुकमणी बडौदे,सेवंती पंद्राम,कमला धुर्वे आदि उपस्थित थी।

इन्होंने कहा - 

इस अवसर पर ममता गौहर,राधिका पटिया ने कहा कि प्रतिवर्ष पेड़ो को राखी बांधने का कार्यक्रम इको क्लब के माध्यम से किया जा रहा है ताप्ती आनंद क्लब पौधों को बचाने प्रयासरत है शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि एक पेड़ क्या कहता है कि मैं कोई सांप नहीं की न पालो मुझको मैं हवा दूंगा,मैं छांव दूंगा बस एक बार कटने से बचा लो मुझको उन्होंने कहा कि शहिद अमृता देवी विश्नोई और 362 लोगो ने पेड़ो की रक्षा हेतु अपने सिर कटवा लिए थे।

न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट ,,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ