नितिन अग्रवाल
बैतूल रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा – चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में जबलपुर के कपड़ा व्यापारी की मौत
बैतूल। रक्षाबंधन के दिन बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। जबलपुर के कपड़ा व्यापारी संजय चौरसिया (53) की चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, संजय चौरसिया यादव कॉलोनी, जबलपुर के निवासी थे और राखी बंधवाने अपनी बहन के पास बैतूल आए थे। ससुराल छिंदवाड़ा जाने के लिए वे बैतूल स्टेशन पर संघमित्रा एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे, लेकिन ट्रेन पहले ही प्लेटफॉर्म छोड़ चुकी थी।
जल्दबाज़ी में चढ़ने की कोशिश के दौरान उनका पैर फिसला और वे ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयावह था कि उनका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया और मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी ने शव को जिला अस्पताल भेजा और पंचनामा कार्यवाही शुरू की। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ