बैतूल खेड़ीसावलीगढ़ में खाद संकट — किसान ने यूरिया की बोरी की उतारी आरती, विडियो हुआ वायरल। देखे वीडियो

नितिन अग्रवाल 


बैतूल खेड़ीसावलीगढ़ में खाद संकट — किसान ने यूरिया की बोरी की उतारी आरती, विडियो हुआ वायरल 


बैतूल जिले के ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ में खाद की कमी से परेशान किसानों की बेबसी एक अनोखे अंदाज़ में सामने आई। यहां के किसान दिनेश सोनी को महीनेभर के इंतजार के बाद सिर्फ एक बोरी यूरिया मिली। ज़रूरत थी 10 बोरी की, लेकिन जब उम्मीद टूटी, तो उन्होंने भावुक होकर उस एक बोरी की आरती उतार दी।

दिनेश सोनी ने कहा—"यूरिया मिलना आजकल भगवान से वरदान मिलने जैसा है। इतनी मेहनत करने के बाद भी समय पर खाद नहीं मिलती, मन नहीं माना, तो पूजा कर दी

खाद की भारी किल्लत

खेड़ीसावलीगढ़ सोसाइटी को इस बार आवंटित 600 मीट्रिक टन में से सिर्फ 300 मीट्रिक टन यूरिया ही मिला है। बाकी आधा स्टॉक अब तक नहीं पहुंचा, जिससे किसानों की बुआई और फसल प्रबंधन प्रभावित हो रहा है।

किसानों की हालत

समय पर खाद न मिलने से फसलें कमजोर हो रही हैं।

कई किसानों को उनकी ज़रूरत का एक चौथाई भी यूरिया नहीं मिल रहा।

सोसाइटी में लंबी कतारें लग रही हैं, लेकिन निराशा हाथ लग रही है।गांव में चर्चा का विषय

दिनेश सोनी द्वारा यूरिया की बोरी की पूजा करना गांवभर में चर्चा का विषय बन गया।ओर विडियो शोशल मिडिया पर अब जमकर हो रहा वायरल यह घटना किसानों की हताशा और कृषि संसाधनों की किल्लत पर सवाल खड़े करती है न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ