नितिन अग्रवाल
मैक्स हॉस्पिटल, नागपुर ने बैतूल में कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी के लिए शुरू कीं विशेष ओपीडी सेवाएं
बैतूल। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने बैतूल में राठी हॉस्पिटल के साथ मिलकर कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) और न्यूरोलॉजी (तंत्रिका रोग) के लिए विशेष ओपीडी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। इस संबंध में बुधवार 13 अगस्त को गंज स्थित एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें इसकी जानकारी दी गई।
यह ओपीडी सेवाएं डॉ. पुष्कराज गडकरी, सीनियर कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी और डॉ. ललित महाजन, सीनियर कंसल्टेंट – न्यूरोसाइंसेज, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर की मौजूदगी में शुरू की गईं। दोनों डॉक्टर हर महीने के दूसरे बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
इन सेवाओं के जरिए हॉस्पिटल का उद्देश्य है कि मरीजों को उनके घर के नजदीक ही उन्नत और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलें, ताकि जरूरतमंद लोगों का समय पर और प्रभावी इलाज हो सके।
डॉ. पुष्कराज गडकरी, सीनियर कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नागपुर ने कहा, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समय पर पहचान बहुत जरूरी है, ताकि दिल की धमनियों (कोरोनरी आर्टरी डिजीज) की बीमारी शुरू होने से रोका जा सके और महत्वपूर्ण अंगों को लंबे समय तक नुकसान से बचाया जा सके। दिल की सेहत के मामले में बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है।
डॉ.ललित महाजन, सीनियर कंसल्टेंट – न्यूरोसाइंसेज, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने कहा, न्यूरोलॉजिकल बीमारियों की समय पर पहचान और इलाज बहुत जरूरी है, ताकि लंबे समय के बीमारी से बचा जा सके। ये बीमारियां कई बार नजरअंदाज हो जाती हैं और कभी-कभी पहचानना मुश्किल होता है। हम सही और सटीक जांच करने और बेहतरीन इलाज देने के लिए समर्पित हैं। इस ओपीडी के जरिए हमारा प्रयास है कि विशेष इलाज की सुविधाएं यहां आसानी से उपलब्ध हों, ताकि जरूरतमंद मरीज विश्वस्तरीय सेवाओं का लाभ उठा सकें। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर बैतूल और आसपास के इलाकों के लोगों तक अपनी सेवाएं बढ़ाने और उन्हें आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
- देशभर में करीब 22 हेल्थ सेंटर्स चला रही संस्था
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (मैक्स हेल्थकेयर) भारत की सबसे बड़ी हेल्थकेयर संस्थाओं में से एक है। यह संस्था उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं और आधुनिक तकनीक व रिसर्च के जरिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मैक्स हेल्थकेयर फिलहाल देशभर में करीब 22 हेल्थ सेंटर्स (लगभग 5,000 बेड्स) चला रही है और खासकर उत्तर भारत में इसकी मजबूत मौजूदगी है। इसमें कंपनी और उसकी सहायक कंपनियां, साझेदारी वाले स्वास्थ्य केंद्र और मैनेजमेंट के तहत स्वास्थ्य सेवा केंद्र शामिल हैं। इसके नेटवर्क में दिल्ली-एनसीआर के साकेत (3 हॉस्पिटल), पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस, द्वारका, नोएडा और शालीमार बाग में अत्याधुनिक हॉस्पिटल हैं। इसके अलावा लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा, देहरादून में एक-एक हॉस्पिटल स्थित है। इसके अलावा गुरुग्राम और बुलंदशहर में सेकेंडरी केयर सेंटर और नोएडा, लाजपत नगर (2 सेंटर्स), पंचशील पार्क (दिल्ली-एनसीआर) और मोहाली (पंजाब) में मेडिकल सेंटर संचालित हैं। मोहाली और बठिंडा के हॉस्पिटल पंजाब सरकार के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चलाए जा रहे हैं।
इसके अलावा, मैक्स हेल्थकेयर मैक्स@होम और मैक्स लैब्स ब्रांड नाम के तहत होमकेयर और पैथोलॉजी सेवाएं भी देता है। मैक्स@होम घर पर ही स्वास्थ्य और फिटनेस सेवाएं देता है, जबकि मैक्स लैब हॉस्पिटल के बाहर भी डायग्नोस्टिक सेवाएं देता है।
न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ