नितिन अग्रवाल
अच्छी वर्षा के लिए बांटा काले चने का प्रसाद श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति व मदान परिवार ने निभाई परंपरा
बैतूल। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति एवं मदान परिवार बैतूल ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अच्छी वर्षा के लिए काले चने का प्रसाद वितरित किया। मान्यता के अनुसार खुले आसमान के नीचे काले चने का प्रसाद तैयार करने से उठने वाला धुआं बादलों को आकर्षित करता है, जिससे उस वर्ष अच्छी वर्षा होती है। इस मान्यता को जीवंत रखते हुए कार्यक्रम में शक्ति मदान, हरिओम सतीजा, लाजपत मदान, दीपक खुराना, संजू भल्ला, बंटी मोटवानी, महेश सोनी, संजू गंगवानी, दीपक सलूजा, रतन गंगवानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रसाद वितरण के साथ सभी ने क्षेत्र में समय पर और भरपूर वर्षा के लिए प्रार्थना की। न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट ,,
0 टिप्पणियाँ