नितिन अग्रवाल
बैतूल:- वरिष्ठ संयुक्त संचालक आशा कार्यक्रम डॉ0 राकेश बोहरे द्वारा ली गई समीक्षा बैठक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज हुरमाडे द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ संयुक्त संचालक आशा कार्यक्रम एनएचएम डॉ0 राकेश बोहरे द्वारा आज दिनांक 26.9.25 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी बैतूल के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में साथ में डॉ0 अंशुल ओझा, आशा कार्यक्रम कंसलटेंट भी उपस्थित थे । बैठक में उन्होंने निर्देश दिये ग्राम आरोग्य केंद्र पर 22 प्रकार की दवाईयां की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाये। जिले के सभी अधिकारी निर्देशानुसार भ्रमण कर ओडीके एप में जानकारी इंद्राज करें। आशा एवं आशा पर्यवेक्षक के भुगतान की प्रक्रिया प्रतिमाह की 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरूवार शाम 4 बजे से यूट्यूब के माध्यम से आशा संवाद कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 हुरमाडे ने निर्देश दिये कि आने वाले स्वास्थ्य शिविरों में टीबी स्क्रीनिंग कार्य शत प्रतिशत किया जाये एवं निश्चय मित्र बनाकर फुड बास्केट का वितरण कार्य शत प्रतिशत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि एचबीवाईसी, एचबीपीएनसी का कार्य आशा , एएनएम , सीएचओ के द्वारा नियमानुसार किया जाये साथ ही किट की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिये । सीडीआर , एमडीआर का रिव्यू ब्लॉकवार सभी केसो का किया जाये। हर महिला को प्रसव हेतु अच्छी से अच्छी सुविधा मिले किसी भी मां की मृत्यु बच्चे के जन्म देने के कारण न हो यह हमारा लक्ष्य होना चाहिये। उन्होंने डीसीएम को एचबीएनसी किट की मॉनिटरिंग करने एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । डॉ0 बोहरे ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज हुरमाडे के साथ किया उन्होंने ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, दंत रोग कक्ष, इमरजेंसी, एक्सीडेंटल कक्ष , पुरूष मेडिकल वार्ड, पीआईसीयू का निरीक्षण किया । निरीक्षण कर आवश्यक सुधार करने हेतु सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ0 जगदीश घोरे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी, डीआईओ, नोडल अधिकारी क्षय रोग नियत्रंण, डीपीएम ,एमएण्डई, डीसीएम एवं अंतरा फाउन्डेशन संचालक उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला बैतूल
0 टिप्पणियाँ