नितिन अग्रवाल
बैतूल झोपड़ी से उठी बदबू ने खोला राज़: अंदर मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, कुत्तों ने नोच डाला
बैतूल। नगर के बीच बसे महावीर वार्ड में शनिवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। नाले के किनारे बनी एक झोपड़ी से उठी तेज दुर्गंध ने लोगों का ध्यान खींचा। जब स्थानीय मूर्तिकार अंदर पहुंचे तो उन्होंने वहां एक महिला का क्षत-विक्षत शव देखा। यह भयावह दृश्य देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए बुलाया गया। शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही थी।
महिला की पहचान और पृष्ठभूमि
प्राथमिक जांच में मृतका की पहचान सुनीता पति संजू, निवासी झगड़िया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुनीता और उसका पति लंबे समय से महावीर वार्ड की झोपड़ी में रह रहे थे और दोनों शराब के आदी थे। अक्सर पति-पत्नी में विवाद की स्थिति बनी रहती थी।
मृतका का एक हाथ भी कटा हुआ मिला है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई होगी और उसके बाद शव को कुत्तों ने नोच डाला।
मूर्तिकारों ने दी सूचना
नवरात्रि पर्व पर दुर्गा प्रतिमा स्थापना के बाद इलाके के मूर्तिकार अपने घर लौट गए थे। शनिवार को जब वे लौटे तो झोपड़ी से उठ रही बदबू ने उन्हें परेशान कर दिया। झोपड़ी का दरवाजा खोला तो भीतर महिला का शव मिला।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने घटना को संदेहास्पद मानते हुए कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। यह हत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से महिला की मौत हुई है, इस पर पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है। फिलहाल इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ