मुल्ताई नगर की चिंता में सबसे आगे – रावण दहन आयोजन को बचाने आगे आईं नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गाड़ेकर

 पियुष शर्मा 

मुल्ताई नगर की चिंता में सबसे आगे – रावण दहन आयोजन को बचाने आगे आईं  नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गाड़ेकर


रावण दहन आयोजन को बचाने आगे आईं वर्षा दीदी, सुन्दरकांड मंडली को सौंपी जिम्मेदारी

मुल्ताई। नगर की समस्याओं और परंपराओं की चिंता सबसे पहले करने वाली हमारी नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गाड़ेकर एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का उदाहरण बनीं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार रावण दहन समिति ने मुल्ताई में रावण दहन कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया था। यह खबर मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गाड़ेकर ने तुरंत नगरजनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सक्रियता दिखाई और इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

नगर के पार्षद रितेश विश्वकर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए सुझाव दिया कि इस विषय पर नमन अग्रवाल और गांधी चौक सुन्दरकांड मंडली से चर्चा की जाए। वर्षा गाड़ेकर ने तत्काल नमन अग्रवाल से संपर्क किया और राम मंदिर मुल्ताई में एक बैठक बुलाई गई।

बैठक में गहन चर्चा के बाद सुन्दरकांड मंडली ने इस वर्ष रावण दहन की पूरी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में हर साल लगभग 2–3 लाख रुपये का खर्च आता है। बावजूद इसके, नगर की परंपरा और धर्म-संस्कारों को बनाए रखने के लिए मंडली ने जिम्मेदारी निभाने की सहमति दी।

इस प्रकार, वर्षा गाड़ेकर की पहल और नगर के सहयोगी समाजसेवियों के प्रयास से इस वर्ष भी मुल्ताई में भव्य रावण दहन आयोजन होने जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ