बैतूल लीलाझर पांडरी ढाना में कच्चे मकान में भीषण आग, परिवार बाल-बाल बचा; तीन लाख का नुकसान

 नितिन अग्रवाल 

बैतूल लीलाझर पांडरी ढाना में कच्चे मकान में भीषण आग, परिवार बाल-बाल बचा; तीन लाख का नुकसान


बैतूल/मुलताई। ग्राम लीलाझर पांडरी ढाना में बुधवार देर रात अचानक लगी आग से एक कच्चा मकान जलकर राख हो गया। हादसे में मकान मालिक रामसा पिता जलग कुर्संगा को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। आग इतनी भयावह थी कि मकान में रखा सारा घरेलू सामान और एक मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

परिवार ने भागकर बचाई जान

घटना रात करीब 11:30 बजे की है। जब आग लगी, उस समय रामसा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मकान में सो रहा था। अचानक धुआं और लपटें उठती देख परिवार ने किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। यदि परिवार कुछ देर और रुक जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारियों धनराज पवार, दीपक अहिरवार और सुमित पुरी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें दूर से ही देखा जा सकता था। अचानक भड़की आग ने पूरे मकान को कुछ ही देर में अपनी चपेट में ले लिया।

नुकसान और सहायता की मांग

लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान

पूरा परिवार अब बेघर हो गया

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है

आग लगने का कारण अज्ञात

आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि गर्मियों और सूखे मौसम में ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि गांवों में आग बुझाने के उपकरणों की कमी और कच्चे मकानों में सुरक्षा के अभाव के कारण नुकसान ज्यादा होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ