नितिन अग्रवाल
बैतूल पारिवारिक विवाद से परेशान एकाउंटेंट ने दी जान: नस काटने के बाद फांसी लगाई, कमरे में बिखरा खून
बैतूल। जिले के चक्कर रोड मोती वार्ड इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर दिया। अकाउंटेंसी का काम करने वाले प्रदीप उर्फ पप्पू बारंगे (58) पिता बाबूलाल बारंगे ने अपने घर की पहली मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से बरामद साक्ष्यों से यह साफ हो रहा है कि उन्होंने आत्महत्या से पहले अपनी हाथ की नस भी काटी थी, जिससे कमरे में खून फैला हुआ मिला।
खून से भरा डिब्बा और ब्लेड का रैपर मिला
मृतक के कमरे में पुलिस को बिस्तर के पास रखा एक डिब्बा खून से भरा मिला। वहीं, एक सर्जिकल ब्लेड का रैपर भी बरामद हुआ है। यह माना जा रहा है कि प्रदीप ने पहले हाथ की नस काटी और फिर सीढ़ी के पास फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि खून बहने के बाद वह फांसी तक कैसे पहुंचे, क्योंकि सीढ़ी तक खून के धब्बे कम पाए गए हैं।
पारिवारिक विवाद बना कारण
सूत्रों के मुताबिक, प्रदीप बारंगे कुछ समय से पारिवारिक विवादों से मानसिक तनाव में थे। बताया गया है कि वह लंबे समय से अंदर ही अंदर परेशान रहते थे। पुलिस इस पहलू पर भी गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर वे किस विवाद से इतने व्यथित थे कि आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
परिवार का हाल और पृष्ठभूमि
मृतक की एक बेटी नोएडा में रहती है।
बेटा एम्स में डॉक्टर है।
पत्नी बीमा कंपनी में कार्यरत हैं।
परिजनों के अनुसार प्रदीप अकाउंटेंसी का काम करते थे और जीवन के अंतिम दिनों में वे अक्सर उदास और तनावग्रस्त दिखाई देते थे।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है और आत्महत्या के पीछे वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ