बैतूल खेड़ी सांवलीगढ़ महिला पशु चिकित्सक का साहस: घायल कोबरा का सफल ऑपरेशन, शरीर से निकाली प्लास्टिक की नली

नितिन अग्रवाल एवं मनोहर अग्रवाल 

बैतूल खेड़ी सांवलीगढ़ महिला पशु चिकित्सक का साहस: घायल कोबरा का सफल ऑपरेशन, शरीर से निकाली प्लास्टिक की नली


बैतूल। जिले के ग्राम खेड़ीसांवलीगढ़ के शासकीय पशु चिकित्सालय में शनिवार सुबह एक अनोखा और साहसिक उपचार देखने को मिला। यहां पदस्थ शल्य चिकित्सक डॉ. प्रीति बंसल ने हिम्मत और निपुणता का परिचय देते हुए एक घायल कोबरा सांप का सफल ऑपरेशन किया और उसके शरीर में फंसी प्लास्टिक की नली को निकालकर उसे नया जीवन दिया।

सर्प मित्र ने कराया इलाज

ग्राम चिचढाना के सर्प मित्र अखिलेश उइके ने घायल कोबरा को पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, यह कोबरा रेस्क्यू के दौरान किसी प्लास्टिक में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया था। उसके शरीर में प्लास्टिक की नली धंस गई थी, जिससे गंभीर चोट लग गई थी।

ऑपरेशन और उपचार

खतरे को देखते हुए लोग सांप को हाथ लगाने से भी घबराते हैं, लेकिन डॉ. प्रीति बंसल ने हिम्मत दिखाते हुए कोबरा पर शल्य क्रिया की। उन्होंने न केवल प्लास्टिक की नली को बाहर निकाला, बल्कि घाव पर टांके लगाकर दवा और पट्टी भी की। इसके बाद कोबरा को सर्प मित्र को सुपुर्द कर दिया गया और तीन दिन तक लगातार उपचार जारी रखने के निर्देश दिए गए।

चर्चा और सराहना

घायल कोबरा का सफल ऑपरेशन करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण और सर्प प्रेमी डॉ. बंसल के साहस और संवेदनशीलता की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि यह कदम न सिर्फ एक घायल जीव की रक्षा का उदाहरण है बल्कि पशु चिकित्सकों की जिम्मेदारी और समर्पण का भी परिचायक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ