बैतूल सरकारी नौकरी का झांसा देकर ₹27 लाख की ठगी, गंज पुलिस ने किया बड़ा खुलासा ,फरार आरोपियों की तलाश जारी पुलिस अधीक्षक ने की अपील

नितिन अग्रवाल 



 बैतूल सरकारी नौकरी का झांसा देकर ₹27 लाख की ठगी, गंज पुलिस ने किया बड़ा खुलासा ,फरार आरोपियों की तलाश जारी पुलिस अधीक्षक ने की अपील 


बैतूल। गंज थाना पुलिस ने एक बड़ी ठगी का पर्दाफाश करते हुए उन आरोपियों को पकड़ा है, जिन्होंने सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए थे। फरियादी से लेकर अन्य कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र और ज्वाइनिंग लेटर थमाकर ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन ने जनता से जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा है कि “सरकारी नौकरी सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं और मेरिट सूची से ही मिलती है, पैसे लेकर नौकरी दिलाने का दावा पूरी तरह से धोखाधड़ी है।”

ऐसे दिया धोखाधड़ी को अंजाम

फरियादी पंकज नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अश्विन पिता दिनेश धोटे (32), निवासी गोठी कॉलोनी, बैतूल ने स्वयं को बड़े अधिकारियों से जुड़ा बताकर उसकी पत्नी पूनम नायक को शासकीय एडीपीओ (ADPO) की नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। विश्वास में आकर फरियादी और उसके परिजनों ने अलग-अलग किस्तों में आरोपी को लगभग ₹27 लाख दिए। आरोपी ने चयन पत्र और ज्वाइनिंग लेटर तक उपलब्ध कराए और मेडिकल परीक्षण हेतु भोपाल भेजने का भी झांसा दिया।

फर्जी नियुक्ति पत्र और ज्वाइनिंग लेटर

जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा दिए गए चयन पत्र और ज्वाइनिंग लेटर पूरी तरह फर्जी थे। जब फरियादी ने पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपी ने न केवल टालमटोल की बल्कि धमकी तक दी कि “पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।”

अन्य जिलों में भी ठगे लाखों रुपये

जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने छिंदवाड़ा जिले में भी सरकारी नौकरी का झांसा देकर लगभग ₹13 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी ने NHM, पोस्ट ऑफिस, रेलवे, महिला बाल विकास विभाग, पटवारी भर्ती और बैंक जैसी कई जगहों पर फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर लोगों से पैसे वसूले।

गिरफ्तारी और जब्ती

गंज पुलिस ने आरोपी अश्विन धोटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से ₹5 लाख नगद और मोबाइल बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने दो सहयोगियों—अभिजीत उर्फ वेद प्रकाश (निवासी ओपाल) और आशीष उर्फ मानव (निवासी पटना) के नाम भी बताए। पुलिस ने आशीष उर्फ मानव को पटना से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरोह के अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक की जनता से अपील

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन ने जिलेवासियों से अपील की है कि—

1. सरकारी नौकरी केवल प्रतियोगी परीक्षाओं और मेरिट सूची से मिलती है।

2. किसी भी व्यक्ति को नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे न दें।

3. यदि कोई व्यक्ति इस तरह का प्रस्ताव दे, तो तुरंत नजदीकी थाने या डायल-112 पर सूचना दें।

4. धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक और सतर्क रहें।

उन्होंने कहा, “पुलिस आपके सहयोग से ही ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर रही है और आगे भी करती रहेगी। हर नागरिक को चाहिए कि वह ठगी जैसे अपराधों के प्रति सावधान रहे और समाज को सुरक्षित बनाने में सहयोग करे।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ