नितिन अग्रवाल
Big Breaking News- बैतूल WCL हॉस्पिटल के मेल वार्ड में भीषण आग, मचा हड़कंप — फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे 15 मिनट की मशक्कत के बाद पाया काबू!
📍 पाथाखेड़ा, सारनी — शनिवार की सुबह करीब 10:46 बजे WCL एरिया हॉस्पिटल के मेल वार्ड में अचानक लगी भीषण आग से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
वार्ड में भर्ती मरीजों और स्टाफ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। गनीमत रही कि समय रहते अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
🔥 आग लगने का कारण — शॉर्ट सर्किट!
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे वार्ड में रखे बेड और अन्य सामान देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गए। कुछ ही मिनटों में वार्ड धुएं से भर गया।
🚒 अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई!
जैसे ही सूचना मिली, म.प्र. पा. ज. क. लि. सारनी के अग्निशमन सेवा विभाग की टीम सक्रिय हो गई।
अग्निशमन अधिकारी जगदीश शेंडे के नेतृत्व में दल ने फायर टेंडर (MP-48D-0668) के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया।
दरवाज़ा तोड़कर अंदर पहुंची टीम ने प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों और होज लाइन की मदद से आग को काबू में किया।
🕐 1 घंटे 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया।
👨🚒 अग्निशमन दल में शामिल थे:
अग्निशमन विभाग प्रमुख जगदीश शेंडे
उप अग्निशमन अधिकारी हरिराम रघुवंशी
लीडिंग फायरमैन राहुल सालोडे
फायरमैन रोधिश नागवंशी, पुष्पेन्द्र बघेल, लोकेश नकवाल, गणेश महाजन
💬 अधिकारियों ने बताया, कि आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता तो अस्पताल का पूरा मेल वार्ड जलकर राख हो सकता था।
⚠️ बड़ी राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल विद्युत विभाग और WCL प्रबंधन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ