अरुण कुमार बड़ोदे की ख़ास रिपोर्ट
जिले के दसों ब्लॉक में संगठन को मजबूत करने का उठाया बीड़ा
बैतूल। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के बैतूल जिला संगठन प्रभारी पद पर अनिल दवंडे को मनोनीत करने का काम किया गया है,राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह चंदेल एवं राष्ट्रीय अध्यक्षता पूनम सिंह वैश्य राष्ट्रीय संगठन प्रभारी भागवत द्विवेदी के निर्देश अनुसार रामेश्वर लक्ष्णे द्वारा अनिल दवंडे को बैतूल जिले का संगठन प्रभारी मनोनीत करने का कार्य किया गया है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता के माध्यम से इन्हें जिला संगठन प्रभारी बनाने का प्रस्ताव रखने का कार्य किया गया था जिस पर संगठन ने मंजूरी देने का काम किया है। बैतूल जिला के जिला संगठन प्रभारी अनिल दवंडे पद पर नियुक्त होने के बाद उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में 10 ब्लॉक है और ₹10 ब्लॉक में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत को मजबूत करने का काम करेंगे उन्होंने बताया कि यह आदिवासी जिला है और शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकार ज्यादा निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करते हैं ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने का हर संभव प्रयत्न उनके माध्यम से किया जाएगा उनकी नियुक्ति पर बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष रामेश्वर लक्ष्णे,मनोज तायवाडे,राकेश सिंह, कमलाकर तायवाडे,अमन दरवाई,पवन मनवर,ललित छत्रपाल,सुमित करकरे, सुधीर चौकीकर,अंकित सिंह तोमर,अक्षय बालपांडे इसके अलावा संगठन के मध्यप्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश त्रिपाठी, शशांक शिखौला,अशोक चौहान,नीरज तिवारी,राकेश मिश्रा,विजय कुमार बंसल, चंद्रकांत,नरेंद्र पांडे,प्रमोद गुप्ता,राजेंद्र योगी,अटल दुबे, रवि गुप्ता,पंकज शर्मा सहित अन्य लोग शामिल है।
0 टिप्पणियाँ