पियूष शर्मा
बैतुल मुलताई"जीजा की हैवानियत – बहनोई पर डाला खौलता पानी, बुरी तरह झुलसे कुंअर लाल"
मुल्ताई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कुंअर लाल पिता खुलसी लखेरा, जो साइकिल से चूड़ियाँ बेचकर गुजर-बसर कर रहे हैं, पर उनके ही जीजा संतोष चौहान ने खौलता हुआ पानी डाल दिया।
कुंअर लाल लंबे समय से अकेले रह रहे हैं। कभी मंदिरों में, तो कभी किसी प्रतीक्षालय में रात गुजारते थे। पहले उनका मकान महावीर वार्ड में था, जिसे बेचकर उन्होंने कामथ में नया मकान खरीदा। कुंअर लाल का कहना है कि मकान उन्हीं का है, लेकिन उनके जीजा संतोष चौहान, जो फिलहाल कामथ, मुल्ताई में रहते हैं, उन्हें वहाँ रहने नहीं देते।
करीब डेढ़ साल से कुंअर लाल अपनी बहन और जीजा से नहीं मिले थे। लेकिन जब वे आज अपनी बहन से मिलने पहुंचे तो विवाद हो गया। इसी दौरान गुस्से में आए जीजा ने खौलता पानी कुंअर लाल पर उड़ेल दिया। इस वारदात में उनके दोनों हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए।
घटना के तुरंत बाद उन्हें मुल्ताई शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की लिखित सूचना मुल्ताई थाने को दे दी है।
यह घटना न सिर्फ पारिवारिक रिश्तों की कड़वाहट को उजागर करती है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि आखिर नफरत और लालच इंसान को कहाँ तक गिरा सकता है। “न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।” पियूष शर्मा की खास रिपोर्ट ,,,
0 टिप्पणियाँ