नितिन अग्रवाल
बैतूल स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता: कोल्ड्रिफ प्रकरण के बाद अब जामदेही की मासूम किंजल की समय पर जांच,बालिका पूरी तरह स्वस्थ सीएमएचओ बैतूल
18 माह की बच्ची पर भी विभाग की नज़र — डॉक्टर प्रवीण सोनी के इलाज के बाद बिगड़ी तबीयत, लेकिन अब बालिका स्वस्थ
बैतूल। कोल्ड्रिफ सिरप से मासूम हर्ष यदुवंशी की हालत बिगड़ने के बाद अब जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क मोड पर है। इसी सतर्कता के तहत एक और मामला ब्लॉक आमला के ग्राम जामदेही से सामने आया, जहाँ 18 माह की बालिका किंजल यादव, पिता अभिलाष यादव, की तबीयत परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी के इलाज के बाद बिगड़ गई थी।
हालांकि अब बालिका पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने रातभर मॉनिटरिंग करते हुए उसकी जांच करवाई, ताकि किसी भी तरह की संभावित समस्या को पहले ही रोका जा सके।
👶 डॉक्टर से इलाज के बाद बिगड़ी तबीयत
परिजनों के अनुसार, 20 सितंबर को किंजल को हल्का बुखार आने पर वे परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी के पास गए थे।
इलाज के बाद बच्ची की सेहत में सुधार नहीं हुआ, लेकिन परिवार ने उसे किसी अन्य डॉक्टर को नहीं दिखाया और घर पर ही रखा।
🚑 स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से समय पर पहुंची मदद
जैसे ही इस मामले की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को लगी,
अधिकारियों ने तुरंत स्वास्थ्य टीम को जामदेही गांव भेजा।
टीम ने बच्ची को बैतूल जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया,
जहाँ उसका उपचार पी.आई.सी.यू वार्ड में किया गया।
🌙 देर रात अस्पताल में पहुंची स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ, सिविल सर्जन और शिशु रोग विशेषज्ञ देर रात जिला चिकित्सालय पहुँचे और स्वयं किंजल की जांच की।
सीएमएचओ ने बताया —
> “बच्ची की सभी आवश्यक जाँचें की जा रही हैं। फिलहाल बालिका पूरी तरह स्वस्थ है और किसी प्रकार की तकलीफ़ नहीं है।”
💊 ‘कोल्ड्रिफ सिरप’ नहीं दी गई थी
हालांकि परिजनों के पास डॉक्टर का मूल पर्चा उपलब्ध नहीं है,
परंतु जो दवाइयाँ परिजनों ने दिखाईं, उनके आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि किंजल को ‘कोल्ड्रिफ सिरप’ नहीं दी गई थी।
फिर भी विभाग ने मामले की पूरी जाँच शुरू कर दी है, ताकि किसी भी जोखिम को समय रहते टाला जा सके।
⚠️ सतर्कता से ही सुरक्षित रहेंगे बच्चे
सीएमएचओ बैतूल ने कहा —
> “कोल्ड्रिफ मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चौकन्ना है। किसी भी बच्चे में लक्षण दिखने पर तुरंत टीम भेजी जा रही है। हमारा उद्देश्य एक भी बच्चे की जान को खतरे से बचाना है।
🌼 जिले में राहत की खबर
किंजल यादव फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है।
स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि
जागरूकता और समय पर कदम उठाने से बड़ी से बड़ी समस्या को टाला जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ