✍️ नितिन अग्रवाल
बैतूल अवैध बिजली करंट बना मौत का जाल: युवक की दर्दनाक मौत, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बिछाए गए बिजली करंट ने एक युवक की जान ले ली। खेत में जंगली सूअर पकड़ने के लिए फैलाया गया करंट मानव जीवन के लिए घातक साबित हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
09 जनवरी 2026 को ग्राम पानबेहरा में हिडली रोड स्थित खेत की मेड़ पर एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान अर्जुन कुमरे (30 वर्ष) के रूप में हुई। शुरुआत में मामला हत्या का लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच में मौत का कारण बिजली करंट सामने आया।
जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि गांव के ही उमेश कवड़े (26 वर्ष) ने जंगली सूअर पकड़ने के लिए खेत में अवैध रूप से बिजली करंट फैलाया था। आरोपी ने मृतक से ही बिजली लाइन से खुले तार लगवाए, इसी दौरान करंट लगने से अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मौके से जीआई तार, खूंटियां और बांस का डंडा जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश
“अवैध रूप से बिजली करंट फैलाना गंभीर और जानलेवा अपराध है। इस तरह की लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
जनता से अपील
खेतों या अन्य स्थानों पर खुले बिजली तार न बिछाएं
बिजली का दुरुपयोग कानूनन अपराध है
ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें
यह मामला एक चेतावनी है कि लापरवाही और लालच किस तरह एक परिवार की खुशियां छीन सकता है।
हम आपको आगे की हर अपडेट देते रहेंगे।

0 टिप्पणियाँ