✍️ नितिन अग्रवाल
बैतूल बरेठा घाट सड़क हादसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बेटे की कार भी दुर्घटनाग्रस्त घटना में ASI की पत्नी की मौत पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
बैतूल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। भोपाल–नागपुर नेशनल हाईवे-46 पर बरेठा घाट के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क किनारे खड़े तीन चार पहिया वाहनों और एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जिन वाहनों को टक्कर लगी, उनमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बेटे वरद खंडेलवाल की कार भी शामिल थी। हालांकि, हादसे के समय वरद खंडेलवाल कार में मौजूद नहीं थे। वे सुबह ही दूसरी कार से भोपाल के लिए रवाना हो चुके थे। उनकी कार का ड्राइवर खाली गाड़ी लेकर उन्हें लेने जा रहा था। टक्कर के दौरान कार के एयरबैग खुलने से ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
इस हादसे में बाइक सवार एएसआई चिमनलाल भलावी की पत्नी सुनीता भलावी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एएसआई चिमनलाल भलावी समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक महिला सुनीता भलावी का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह करीब 10 बजे बैतूल जिला चिकित्सालय में किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने ट्राले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

0 टिप्पणियाँ