मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले की 268762 लाड़ली बहनों को 39 करोड़ 30 लाख से भी अधिक की राशि की अंतरित

Today voice से अरुण कुमार बड़ोदे की ख़ास रिपोर्ट 

  मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले की 268762 लाड़ली बहनों को 39 करोड़ 30 लाख से भी अधिक की राशि की अंतरित
 मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 जनवरी को माखन नगर (बाबई), जिला नर्मदापुरम में आयोजित लाड़ली बहनों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 25 लाख 31 हजार से अधिक पात्र बहनों के खातों में 1836 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की। साथ ही 29 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 90 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण भी किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से बैतूल जिले की 2 लाख 68 हजार 762 लाड़ली बहनों के खाते में 39 करोड़ 30 लाख 20 हजार की राशि अंतरित की गई है। इनमें जनपद पंचायत बैतूल की 30194, जनपद पंचायत आमला की 25416, जनपद पंचायत आठनेर 18235, जनपद पंचायत भैंसदेही 21073, जनपद पंचायत भीमपुर 25559, जनपद पंचायत चिचोली 14947, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी 26869, जनपद पंचायत मुलताई 24380, जनपद पंचायत प्रभात पट्टन 22610, जनपद पंचायत शाहपुर 18190 तथा नगर पालिका बैतूल 14030, नगर पालिका आमला की 3670, नगर पालिका मुलताई 4393, नगर पालिका सारनी 8844, नगर परिषद आठनेर 2099, नगर परिषद बैतूल बाजार 1872, नगर परिषद भैंसदेही 1956, नगर परिषद चिचोली 1710, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की 1408, नगर परिषद शाहपुर की 1307 बहनें शामिल हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ