✍️ नितिन अग्रवाल
बैतूल बरेठा घाट पर अनियंत्रित ट्राले ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, महिला की मौत,3 घायल मृतक का जिला अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम
बैतूल घटना शाहपुर नेशनल हाईवे-46 स्थित बरेठा घाट के खतरनाक मोड़ों पर रविवार दोपहर एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहाँ एक के बाद एक तीन वाहनों की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस विभाग में पदस्थ उनके पति समेत तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाढर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है वहीं मृतक का बैतूल जिला चिकित्सालय लाकर मर्करी में रखा गया जिसका पोस्टमार्टम सोमवार को होगा
मिली जानकारी के अनुसार, बैतूल से भोपाल की ओर जा रहे वाहन बरेठा घाट के पहले मोड़ पर सामने से आ रहे एक लोडेड ट्रक के कारण धीमी गति में रुक गए थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक भारी ट्रैक्टर-ट्राला चालक को मोड़ की वजह से सामने खड़े वाहन दिखाई नहीं दिए। चालक जब तक ब्रेक लगा पाता, तब तक अनियंत्रित ट्राले ने पहले मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया और फिर आगे खड़ी कार से जा टकराया।
हादसे का शिकार हुए लोग
* मृतक: मोटरसाइकिल पर सवार महिला (मौके पर ही दम तोड़ा)।
* घायल: महिला के पति, जो बैतूल जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ हैं, उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
* अन्य: कार और अन्य वाहनों में सवार 3 अन्य लोग भी इस हादसे में चोटिल हुए हैं।
शाहपुर थाना प्रभारी (TI) देवकरण डहरिया ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई और यातायात
दुर्घटना के तुरंत बाद शाहपुर पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला और घाट पर बाधित हुए यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क सुरक्षा पर उठते सवाल
बरेठा घाट पर लगातार हो रहे इन हादसों ने एक बार फिर नेशनल हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था और भारी वाहनों की अनियंत्रित गति पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट के अंधे मोड़ों पर पर्याप्त संकेतकों और गति सीमा पर नियंत्रण की सख्त जरूरत है।

0 टिप्पणियाँ