कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा के निवास पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार

✍️ नितिन अग्रवाल 



कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा के निवास पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार


पत्रकारों से खुलकर की चर्चा, जल जीवन मिशन में 40 फीसदी भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

ट्रम्प के बयान पर बोले- प्रधानमंत्री को डर क्यों लगता है


बैतूल। भोपाल से सिवनी जाते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार बैतूल में कुछ देर के लिए रुके। इस दौरान बैतूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा के निवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय पत्रकार उनसे मिलने पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष ने इस अवसर पर प्रदेश की राजनीति और जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।

- दूषित जल आपूर्ति पर सरकार को घेरा

उमंग सिंगार ने प्रदेश में दूषित जल आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह समस्या केवल इंदौर तक सीमित नहीं है, पूरे मध्यप्रदेश में हालात चिंताजनक हैं। गांव से लेकर शहरों और मजरे-टोलों तक लोग मजबूरी में दूषित पानी पीने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सरकार इस बुनियादी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

- जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने जल जीवन मिशन को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस योजना में करीब 40 प्रतिशत तक भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की। सिंगार ने कहा कि सरकार की चुप्पी यह साफ दर्शाती है कि वह भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है।

- मनरेगा के नाम बदलने पर सवाल

मनरेगा योजना के नाम बदलने को लेकर भी उमंग सिंगार ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि केवल नाम बदलने से गरीबों और मजदूरों की स्थिति नहीं सुधरेगी। यदि सरकार वास्तव में विकास चाहती है तो पंचायतों को सीधे करोड़ों रुपये उपलब्ध कराए, ताकि जमीनी स्तर पर काम हो सके और ग्रामीणों को रोजगार मिल सके।

- अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी दिया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयानों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने ऑपरेशन सिंदूर रुकवाने की बात कही, लेकिन प्रधानमंत्री उनके सामने तेज आवाज में बोलने से डरते नजर आते हैं। सिंगार ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो खुलकर विरोध करके दिखाएं।

- कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात

बैतूल प्रवास के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उमंग सिंगार से मुलाकात की और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। डागा हाउस में प्रदेश कांग्रेस सचिव समीर खान, पूर्व विधायक पी.आर.बोड़खे, धरमूसिंह सिरसाम, पंचायती राज के राष्‍ट्रीय संयोजक ब्रजभूषण पांडे, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्‍यक्ष नारायण राव धोटे, युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्‍यक्ष लवलेश बब्‍बा राठौर, युवक कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष संजय यादव, महिला कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष पुष्‍पा पेंद्राम, ब्‍लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष मोनू बडोनिया, प्रशांत राजपूत, बैतूल शहर अध्‍यक्ष मनोज कालू आहूजा, ब्‍लॉक कांग्रेस आठनेर के अध्‍यक्ष पंकज वंजारे, ब्‍लॉक कांग्रेस मासोद के अध्‍यक्ष भूतासिंह मर्सकोले, छन्‍नू बेले, आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्‍यक्ष मुन्‍नालाल वाडिवा, अजाबराव झरबड़े, विधानसभा अध्‍यक्ष प्रीतेश गंगारे, भैंसदेही के पार्षद शोहेब विंध्‍यानी, पाढर ब्‍लॉक के प्रभारी लोकेश पगारिया, सारनी प्रभारी हर्षवर्धन धोटे, मंडलम प्रभारी अजय मा‍थनकर, सुनिल जेधे, धीरू शर्मा, सुखराम पंडाग्रे, चिरोंजी राठौर, जितेन्‍द्र इवने, दिनेश नागले, ऋषि नरवरे, मेवल सिंह इवने, अशोक अड़लक, नेकराम यादव, नितईकार, भूषण साबले, अर्जुन वामनकर, सियाराम यादव, अनुप जैसवाल, दानिश पारेख, मनीष साहू, नंदिनी तिवारी, प्रेरणा शर्मा, अनिता मसतकर, अनिल आर्य, विजय चौरसिया, अजय चौरसिया, पिंटू लिखितकर, रोहित भारती, अभय वर्मा, विजय मोखड़े, राहुल कासदे, प्रणय पाठक, नरेश मोहरे, राकेश गुप्‍ता, सुभाष पवांर, बबलू यादव, जनपद सदस्‍य धन्‍नू उइके, सियाराम यादव, मोहसिन पटेल, आकाश मंडल, गणेश भरतपुरे, गोविंद साहू, प्रमेन्‍द्र राठौर, सोनू राठैार, संतोष वाघमारे, राहुल इवने सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ