नितिन अग्रवाल
बैतूल “मनरेगा पर संकट, मेडिकल कॉलेज पर सवाल: बैतूल में निलय डागा का सरकार पर तीखा हमला”
बैतूल से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक निलय डागा ने भाजपा सरकार पर मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म करने की तैयारी का गंभीर आरोप लगाया है। डागा का कहना है कि राज्य सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है और हर महीने हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लेकर शासन चला रही है, ऐसे में आशंका है कि रोजगार गारंटी योजना को बंद किया जा सकता है।
निलय डागा ने कहा कि मनरेगा महात्मा गांधी की विचारधारा पर आधारित योजना है, जिसे कांग्रेस ने ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार देने के लिए शुरू किया था। पहले इस योजना में केंद्र का 90 और राज्य का 10 प्रतिशत योगदान था, लेकिन अब यह बदलकर 60 और 40 प्रतिशत कर दिया गया है। डागा का आरोप है कि राज्य सरकार 40 प्रतिशत तो दूर, 10 प्रतिशत भी देने की स्थिति में नहीं है।
उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस को योजना का नाम बदलने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन गरीबों से रोजगार छीनना गलत है। डागा ने यह भी दोहराया कि कांग्रेस न महात्मा गांधी के नाम पर और न ही राम के नाम पर राजनीति करती है।
इसके साथ ही डागा ने बैतूल में पीपीपी मोड पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार इसे सरकारी मेडिकल कॉलेज बता रही है, जबकि असल में यह निजी निवेश पर आधारित है। जब कोई कंपनी 450 करोड़ रुपए लगाएगी, तो मुफ्त इलाज कैसे संभव होगा? डागा ने आशंका जताई कि इसका बोझ आखिरकार जनता को ही उठाना पड़ेगा।
बैतूल की राजनीति में यह बयान अब नई बहस को जन्म दे रहा

0 टिप्पणियाँ