✍️ नितिन अग्रवाल
बैतूल पुरानी रंजिश को लेकर सदर शराब दुकान मटन मार्केट के पास चाकू बाजी की घटना दो युवक घायल एक गंभीर
बैतूल घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सदर शराब दुकान मटन मार्केट के पास की है जहां रविवार रात 8:00 बजे पुराने विवाद को लेकर मटन की दुकान वाले और एक युवक शाहरुख खान उम्र 26वर्ष निवासी जयप्रकाश वार्ड के बीच में विवाद हो गया विवाद गाली से लेकर मारपीट में तब्दील हो गया और मटन की दुकान संचालक में उठाकर उसे युवक पर चाकू मार दिया विवाद में बीच बचाव करने गए मनोज वाडीवा उम्र 28वर्ष निवासी जयप्रकाशवार्ड भी घायल हो गया तत्काल दोनों गालों को बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी जिला चिकित्सालय पहुंच गई है और घायल युवक से बयान दर्ज कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरूख को पेट में दो जगह चाकू और मुंह पर गंभीर चोटे आई वहीं बी बचाव करने वाले युवक को आपकी उंगली में चोट आई है वहीं घायल युवक ने पुलिस को बताया कि पुराने विवाद को लेकर आज यह विवाद हुआ है

0 टिप्पणियाँ