जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस योग के साथ मनाया गया

 शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय में  स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस  योग के साथ मनाया गया 


बैतूल। जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय के प्रांगण में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को योग, अनुशासन एवं स्वास्थ्य जीवनशैली के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री डीडी उइके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही हरदा–हरसूद सांसद, जिला अध्यक्ष  सुधाकर पवार  नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे   ने की इस अवसर पर शासकीय विधि महाविद्यालय की प्रोफेसर वीणा डहेरिया, अजय सिरसाम, प्रोफेसर वंदना , (स्पोर्ट्स ऑफिसर ) रूपेश जितपुरे सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी अरुण कुमार बड़ोदे विजय कुमरे  गौतम डोंगरे नीतेश उईके पूजा परते नैना पवार कला करिश्मा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में युवाओं से नियमित योग अपनाने, स्वस्थ शरीर और सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। योग अभ्यास के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक विकास पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में मैराथन का भी आयोजन किया गया
कार्यक्रम सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ