नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का हो रहा था उपयोग

 बैतूल से नितिन अग्रवाल की खास खबर
नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का हो रहा था उपयोग
सीएमओ ने रुकवाया काम, उपयंत्री के जांच के बाद शुरू होगा 
फ़ोटो
बैतूल। आठनेर के वार्ड क्रमांक 6 भगवती नगर में 350 मीटर नाली निर्माण का कार्य  किया जा रहा है। वार्ड वासियों की शिकायत के बाद सीएमओ ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है, वहीं उपयंत्री की जांच के बाद काम पुनः शुरू होने का हवाला दिया है। गौरतलब है कि निर्माण कार्य में एस्टीमेट के हिसाब से कार्य नहीं होना पाया गया। नाली निर्माण में पानी के बहाव का वाटर लेवल नहीं निकाला गया जिससे गंदा पानी पुनः बस्ती में वापस होने की संभावना जताई जा रही है। एवं पानी भी नालियों में भरे रहने से सड़न एवं मच्छर पनपने की संभावना बलवती दिखाई दे रही है। इस संबंध में भगवती नगरवासियों ने बताया कि पहले बनी नाली की निकासी सही नहीं होने से भगवती नगर में बदबू बनी रहती है एवं मच्छर भी पनपते हैं। 8 लाख की लागत से बनने वाली इस नाली में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है एवं स्टीमेट के अनुसार नालिया नहीं बनने की शिकायत सीएमओ शेख अख्तर से की है।उपयंत्री की उपस्थिति में नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा। सीएमओ शेख अख्तर ने बताया कि नाली का पहले वाटर लेवल निकाला जाएगा उसके बाद ही नाली का कार्य शुरू किया जाएगा। निर्माण में आने वाली सामग्री की जांच भी की जाएगी।  नगर पंचायत उपयंत्री कुशवाहा को आदेशित किया गया कि कार्य की गुणवत्ता की जांच करने के उपरांत ही नाली निर्माण का कार्य शुरू करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ