नितिन अग्रवाल
बैतूल हैदराबाद अग्निकांड में अग्रवाल और मोदी परिवार के 17 लोगों की दर्दनाक मौत, बैतूल अग्रवाल समाज ने दी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
बैतूल।हैदराबाद के गुलजार हाउस क्षेत्र में बीते दिनों हुई भीषण अग्निकांड की घटना ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। इस हादसे में अग्रवाल और मोदी परिवार के 17 सदस्यों की दर्दनाक मौत ने हर दिल को झकझोर कर रख दिया है। इस असामयिक त्रासदी को लेकर बैतूल अग्रवाल समाज द्वारा गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर बैतूल अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने घटना को अत्यंत हृदयविदारक बताते हुए कहा कि यह पूरे अग्रवाल समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े परिवार का एक साथ इस प्रकार काल के गाल में समा जाना अत्यंत पीड़ादायक है। हम सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
प्रमोद अग्रवाल ने आगे कहा कि इस त्रासदी ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए और अधिक सख्त सुरक्षा मानदंडों को अपनाया जाना चाहिए। प्रशासन से मांग की गई कि पूरे मामले की जांच की जाए और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।
अग्रवाल समाज बैतूल के अन्य सदस्यों सत्यनारायण अग्रवाल अनुज अग्रवाल मोहन चक्र अग्रवाल संदीप अग्रवाल राजेश अग्रवाल जगदीश अग्रवाल नवनीत गर्ग अमित अग्रवाल हरिओम अग्रवाल प्रशांत गर्ग मोहित गर्ग प्रवीन गर्ग संजय अग्रवाल प्रेमचंद अग्रवाल ध्रुव अग्रवाल अतीत अग्रवाल नितिन अग्रवाल डाक्टर मनोज अग्रवाल सजल गर्ग अंकित गोयल संजय अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल शक्ति अग्रवाल गिरीश गर्ग रोहित अग्रवाल चरक मित्तल नीलेश अग्रवाल शैलेश अग्रवाल सुनील अग्रवाल आकाश अग्रवाल चंकी अग्रवाल सुमित गर्ग आदि सभी सामाजिक बंधुओ ने भी घटना को लेकर गहरा दुख जताया वही बैतूल अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गर्ग ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह क्षति केवल संबंधित परिवारों की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है
।
0 टिप्पणियाँ