Big breaking न्यूज़ बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक के सीवनपानी के जंगल मे शेर देख पेड़ पर चढ़ा युवक। युवक अपना गुम हुआ बैल ढूंढने गया था जंगल। युवक अभी तक पेड़ पर चढ़े होने की सूचना फोरेस्ट रेस्क्यू टीम जंगल की ओर रवाना

Big breaking news A young man climbed a tree after seeing a lion in the forest of Siwanpani of Multai block of Betul district. The young man had gone to the forest to find his missing bull. The forest rescue team left for the forest, informed that the youth had climbed the tree yet.





मुलताई। मासोद क्षेत्र के गांव सीवनपानी के जंगल मे हिवरखेड़ निवासी युवक रोशन डाबड़े जो कि अपना गुम हुआ बैल ढूंढने पहुचा था, उसे अचानक जंगल में शेर दिखाई देने से वह घबरा गया और पेड़ पर चढ़ गया। खबर लिखे जाने तक रोशन डाबड़े पेड़ पर ही बैठा हुआ है और शेर उसके आसपास घूम रहा है

       प्राप्त जानकारी अनुसार हिवरखेड़ निवासी विपिन गांवड़े ने हमे फोन करके सूचना दी और मदद मांगते हुए बताया कि उनका दोस्त हिवरखेड़ निवासी रोशन डाबड़े इस वक्त मुसीबत में फंसा हुआ है, वह अपना गुम हुआ बैल ढूढने के लिए सिवनपानी के जंगल मे गया था जहां उसे बैल तो नही मिला लेकिन उसका सामना शेर से हो गया, रोशन घबरा कर पेड़ पर चढ़ कर बैठ गया और वहां से अपने दोस्त विपिन को फोन करके मदद मांगी और पूरा वाकया उसको बताया। जिस पर हमने तुरंत फारेस्ट विभाग के रेंजर से सम्पर्क किया और उन्हें जस बारे में सूचना दी । फारेस्ट रेंजर का कहना था कि उस इलाके में शेर नही है लेकिन तेंदुआ जरूर हो सकता है। उन्होंने तत्काल अपने स्टाफ को मौके पर भेज कर रेस्क्यू की बात कही। 


        हमने जब संकट में फंसे रोशन से बात करने की कोशिश की तो उसने घबराते हुए दबी आबाज में मात्र इतना बताया कि वह अभी भी पेड़ पर  बैठा हुआ है और शेर आस पास ही घूम रहा है। रोशन अपनी लोकेशन नही बता पाया और फोन कट गया। 

         खबर लिखे जाने तक युवक की लोकेशन पता नही हो पाई थी और युवक का रेस्क्यू नही हो पाया है। पूरी जानकारी के साथ जल्द ही हम खबर अपडेट करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ