✍नितिन अग्रवाल
जावरा।। स्वयंसेवकों ने किया गुरु पूजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज का पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्वयंसेवक अपने आप को भारत माता की संतान मानते हुए भगवा ध्वज को गुरु मानते हैं। भगवा ध्वज को ही गुरु के रूप में पूजन किया जाता है। किसी व्यक्ति विशेष का पूजन नहीं किया जाता है।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सह संस्कृति प्रमुख दीपक जी बारपेटे व मण्डल कार्यवाह विजेंद्र जी इवने तथा ग्राम से ही दुर्गादास जी धोटे ने गुरु पूजन कर
गुरु के महत्व को बताया । कार्यक्रम में नवीन वागद्रे, आयुष पंडाग्रे, संदीप वंजारे, अंकित दरवाई, रोशन पंडाग्रे,किसन गीद व ठानी ग्राम से दीपक गणेशे, कृष्णा देशमुख, गौरीशंकर पाटणकर,राहुल पाटणकर,राजेश देशमुख,आकाश दवनडे,प्रभाकर दवनडे,विनोद पाटणकर, सूरज डवंडे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
1 टिप्पणियाँ
Thank you very much for spreading the news like this
जवाब देंहटाएं