✍️ नितिन अग्रवाल
अज्ञात चोरों ने ले गया ट्रांसफार्मर डोक्या
ग्राम डोक्या में लगे ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया है इस घटना की खबर बिजली विभाग खेड़ी सावलीगढ़ में दी गई जिसके बाद ट्रांसफार्मर न लगने के बाद ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग खेड़ी सावलीगढ़ को अज्ञात लोगों द्वारा ट्रांसफार्मर को घूम करने की वजह बताने पर ट्रांसफार्मर न लगने पर पहुंचे बिजली विभाग खेड़ी सावलीगढ ग्रामीणों बताया कि पानी की समस्या बनी हुई साथ ही मोटर ट्यूबवेल सब बंद पड़े है जोकि बिजली न होने की वजह है ग्रामीणों की फसल सुख रहीं है साथ ही सभी ग्रामीण एकत्र होकर बिजली विभाग को अपनी समस्या बताई जिसके बाद भी ग्राम डोक्या में ट्रांसफार्मर नही लगा है बिजली विभाग जिलाधिकारी से निवेदन करते जल्दी से जल्दी ट्रांसफार्मर लगा कर ग्रामीणों को कड़कती ठंड में घने अंधेरे से निजात दिलाए ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटना थाना झल्लार को भी दी गई जिसके बाद कार्यवाही में पंचनामा बनाया गया को की आज तक ना ही चोरों का पता लगा है और ना ही ट्रांसफार्मर आया है
1 टिप्पणियाँ
मेरे पंचायत का ट्रांसार्मर चोरी हो गया 😔
जवाब देंहटाएं