✍️ अरुण कुमार बड़ोदे
शिव बड़ोंदे बने जिला महामंत्री बने
बैतूल जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस नेता सामाजिक कार्यकर्ता एव भूतपूर्व सरपंच रहे शिव बड़ोदे को जिला महामंत्री मनोनित किया गया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एव पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेशानुसार बैतूल विधायक निलय डागा की अनुशंसा पर बैतूल जिला महामंत्री मनोनित किया गया है शिव बड़ोदे ने यह जिम्मेदारी सौंपने पर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार माना इनकी नियुक्ति पर सुभाष राठौर अजय नवांंगे प्रकाश धोटे महेंद्र सिंह पंडोले दिलीप पडोले देवराव उईके चंद्रभान बड़ोदे तुलसीराम यादव सहित सभी लोगो ने उन्हें बधाई दी
2 टिप्पणियाँ
Congratulations chacha ji
जवाब देंहटाएं🙏🙏
हटाएं