नितिन अग्रवाल
बैतूल एसपी बंगले में निकला जहरीला स्पेक्टिकल कोबरा, मचा हड़कंप
बैतूल: शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक (एसपी) बंगले में स्पेक्टिकल कोबरा सांप के नजर आने से हड़कंप मच गया। यह घटना शाम के समय हुई, जब बंगले के स्टाफ ने सांप को देखा और तुरंत इसकी सूचना बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया को दी।
👉सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया
स्टाफ ने तुरंत बैतूल के प्रसिद्ध सर्प विशेषज्ञ शेख गुलाम के पुत्र शेख मोइनुद्दीन (मोइन) से संपर्क किया और उन्हें एसपी बंगले पर बुलाया गया। मोइन ने मौके पर पहुंचकर बंगले के बगीचे और आसपास के इलाके में सर्प की तलाश शुरू की। कुछ देर की खोजबीन के बाद उन्होंने पाया कि सांप स्क्रैप (रद्दी सामान) के पास छिपा हुआ था।
👉खतरनाक होता है स्पेक्टिकल कोबरा
सर्प विशेषज्ञ मोइन ने बताया कि स्पेक्टिकल कोबरा अत्यंत जहरीली प्रजाति का सांप होता है। यह बड़ी मात्रा में जहर छोड़ता है, जिसकी मात्र एक बूंद ही 10 व्यक्तियों की जान लेने के लिए पर्याप्त होती है। ऐसे सांप को देखते ही सावधानी बरतनी चाहिए और इसके करीब जाने की गलती नहीं करनी चाहिए।
👉सांप को सुरक्षित पकड़ा, जंगल में छोड़ा जाएगा
मोइन ने विशेष सावधानी बरतते हुए सर्प को सुरक्षित पकड़ लिया। अब इस सांप को कल जंगल में छोड़ दिया जाएगा, ताकि यह अपने प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रह सके और किसी को नुकसान न पहुंचाए।
👉जरूरत पड़ने पर सर्प विशेषज्ञ शेख मोइनुद्दीन (मोइन) से संपर्क किया जा सकता है:
📞 मोबाइल: 8871597400
0 टिप्पणियाँ