✍️ नितिन अग्रवाल
बैतूल में ट्रक हादसा: तीन लोगों की गई जान, कई वाहन क्षतिग्रस्त, यात्री प्रतीक्षालय में घुसा ट्रक
बैतूल (मध्यप्रदेश):बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर गुरुवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसने तीन परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और सड़क किनारे बना यात्री प्रतीक्षालय भी चपेट में आ गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचला, फिर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए यात्री प्रतीक्षालय में घुस गया।
1. ईश्वर उर्फ किशोर इवने (29) — ट्रक चालक, निवासी सेमलिया, थाना पीपलोद, जिला खंडवा।
2. अशोक (36) पिता गब्बर — निवासी कामता गांव।
3. महेंद्र बिसोने (15) पिता ज्ञानेश्वर — निवासी कामता गांव।
अशोक और महेंद्र चिचोली में आधार कार्ड बनवाने जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ट्रक चालक की मौत मौके पर ही हो गई थी, जब वह ट्रक और दुकान के बीच फंस गया।
ट्रक ने सड़क किनारे दुकान के सामने खड़े दो व्यक्तियों को रौंद दिया।
फिर बेकाबू होकर कई वाहनों को टक्कर मारी।
अंत में यात्री प्रतीक्षालय में घुस गया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई।रेस्क्यू टीम ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
चिचोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
ट्रक चालक की पहचान बाद में उसके दस्तावेजों के आधार पर की गई स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ