Breaking News- बैतूल"कोतवाली प्रभारी रविकांत डेहरिया की टीम ने किया बड़ी चोरी का खुलासा — ₹1.74 लाख के 15 मोबाइल बरामद, एक आरोपी और एक बालक गिरफ्तार" देखें वीडियो

नितिन अग्रवाल 



Breaking News- बैतूल"कोतवाली प्रभारी रविकांत डेहरिया की टीम ने किया बड़ी चोरी का खुलासा — ₹1.74 लाख के 15 मोबाइल बरामद, एक आरोपी और एक बालक गिरफ्तार"


बैतूल शहर में हुई एक बड़ी नकबजनी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने तेजी से खुलासा कर लिया है। श्री बोथरा मोबाइल शॉप से चोरी गए 59 एंड्रॉयड मोबाइल फोन में से 15 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, जिनकी कुल कीमत ₹1,74,000 है। इस कार्रवाई में एक आरोपी नितिन उर्फ बारिक उईके को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को भी हिरासत में लिया गया है।

घटना का विवरण:

दिनांक 18 मार्च 2025 को फरियादी अमित बोथरा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 59 एंड्रॉयड फोन और ₹7,000 नगदी चोरी कर ली है। प्रकरण दर्ज होते ही कोतवाली प्रभारी श्री रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस ने सक्रियता दिखाई और जांच तेज़ कर दी।

पुलिस अधीक्षक का निर्देशन और कार्रवाई का दायरा:

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के स्पष्ट निर्देशों पर पूरे जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मुखबिर की सूचना और गिरफ्तारी:

जांच के दौरान एक महत्वपूर्ण सुराग तब मिला जब मुखबिर ने बताया कि दो युवक संदिग्ध गतिविधियों के साथ नए-नए मोबाइल का उपयोग करते देखे गए हैं। सूचना के आधार पर नितिन उर्फ बारिक उईके (निवासी कोलगांव) और एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने मोबाइल शॉप से चोरी करना स्वीकार कर लिया।जप्त माल:नितिन उर्फ बारिक उईके से: 13 मोबाइल फोन, कुल कीमत ₹1,35,000/-विधि विरुद्ध बालक से: 2 मोबाइल फोन, कुल कीमत ₹39,000/-कुल जप्ती: 15 मोबाइल, कुल कीमत ₹1,74,000/-

टीम की भूमिका:

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया की सतर्क निगरानी, सूझबूझ और नेतृत्व के चलते सफलता मिली। उनके साथ सउनि राजेश मालवीय, आरक्षक नितिन चौहान, शिवकुमार, हर्षित डांगे, अनिल बेलवंशी, और साइबर सेल बैतूल से राजेन्द्र धाड़से, बलराम राजपूत, एवं दीपेन्द्र सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

पुलिस की तत्परता से बढ़ा विश्वास:

शहरवासियों में इस खुलासे के बाद राहत और विश्वास की भावना देखी जा रही है। साथ ही यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि कोतवाली पुलिस हर घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करती है।



-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ