नितिन अग्रवाल
बैतूल"देश को दहलाने वाले आतंकी हमले के खिलाफ बैतूल में फूटा जनसैलाब गंज में फूंका आतंकवाद का पुतला, फांसी की उठी मांग"
बैतूल (मध्यप्रदेश):जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष भारतीयों की जान जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी को लेकर बैतूल में भी लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। गंज थाना क्षेत्र के नंदी चौक पर सकल हिंदू समाज के बैनर तले आतंकवाद का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
मस्जिद के सामने नंदी चौक पर गूंजे गगनभेदी नारे:
प्रदर्शन का नेतृत्व सचिन जैन ने किया। उनके साथ चिंटू राठौर, विकास खरकर, अक्कू मगरे, गोविंद साहू, मिश्रा,कुशकुंद अरोरा और अनेक नागरिक शामिल हुए। सभी ने "आतंकवाद मुर्दाबाद!", "देश के दुश्मनों को फांसी दो!" जैसे नारे लगाए और आतंकवाद का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकी हमले के जिम्मेदार गुनहगारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी दी जाए।
देश में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कड़ा और निर्णायक एक्शन लिया जाए। ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कानूनों को लागू किया जाए ताकि दोबारा इस तरह की हिम्मत कोई न कर सके।
सचिन जैन ने कहा: की।“अब खामोश रहने का वक्त नहीं, पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा। यह हमला सिर्फ कुछ लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारत पर है। हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे अपराधियों को बख्शा न जाए।”
बैतूल का यह प्रदर्शन यह साबित करता है कि आतंकवाद के खिलाफ देश का हर कोना जागरूक और सजग है। नंदी चौक से निकली यह आवाज पूरे राष्ट्र के गुस्से और आक्रोश की प्रतिनिधि बन गई। बैतूल में हुआ यह प्रदर्शन केवल विरोध नहीं, एक जनसंकल्प था — कि भारत माता के दुश्मनों को कभी माफ नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ाई जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ