नितिन अग्रवाल
बैतूल। 31 नग गौवंश के साथ पकड़े गए महाराष्ट्र के 4 आरोपी, दो आरोपियों की गिरफ्तारी शेष
जिला बैतूल , 30 अप्रैल 2025: पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे गौवंश तस्करी रोकने हेतु अभियान के तहत, थाना प्रभारी भैंसदेही श्री नीरज पाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग कसई रोड, ग्राम खामला होते हुए गोवंशों को क्रूरता पूर्वक डंडे से मारते हुए, पैदल करजगांव, अमरावती, महाराष्ट्र में कटवाने के लिए ले जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, थाना स्टाफ प्रधान आरक्षक अंकित अग्निहोत्री, आरक्षक 426 मनोज इवने, आरक्षक 600 सोनू सिंह को लेकर तत्काल उक्त स्थान पर भेजा गया।
वहां पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ लिया, जो गोवंशों को क्रूरता से मारते हुए ले जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. शंकर पिता बाला भूसुम, उम्र 60 साल
2. मंजू पिता रोना भूसुम, उम्र 55 साल
3. कैलाश पिता काल्या दहीकर, उम्र 40 साल
4. हीरा पिता गनाजी अखंडे , उम्र 52 साल
पुलिस ने मौके से 31 नग गोवंश जप्त किए। आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि ये गोवंश दानिश निवासी करजगांव और हाकिम हाजी शाह निवासी करजगांव, जिला अमरावती, महाराष्ट्र के पास कत्लखाने ले जाए जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसमें:
- धारा 4, 6, 9 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम
- 4, 6, 7 कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम
- धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम
- धारा 49 बीएनएस
दो अन्य आरोपी, दानिश एवं हाकिम हाजी शाह की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
बैतूल से नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ