ब्रेकिंग न्यूज़: केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके के खिलाफ उबाल! जनता ने दी चेतावनी – "मुलताई आए तो करेंगे काला मुंह!"विडियो हुआ वायरल

✍️ नितिन अग्रवाल 

ब्रेकिंग न्यूज़: केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके के खिलाफ उबाल! जनता ने दी चेतावनी – "मुलताई आए तो करेंगे काला मुंह!"विडियो हुआ वायरल 


बैतूल/मुलताई: केंद्रीय मंत्री और बैतूल सांसद दुर्गादास उईके के संसदीय क्षेत्र में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है। मुलताई में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर लोगों की नाराज़गी अब सड़कों तक पहुंच चुकी है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल सोनी ने केंद्रीय मंत्री को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा, "अगर मंत्री ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दिलवा पाए तो जनता उनका मुंह काला करेगी!"

मामला उस वक्त और गरमाया जब नगरपालिका सभापति अजय यादव ने एक सार्वजनिक मंच से केंद्रीय मंत्री से तीखा सवाल किया—“दो बार सांसद रहने और अब केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी मुलताई में एक भी ट्रेन नहीं रुकवा पाए?” मंत्री उईके ने जवाब में जल्द समाधान का भरोसा दिलाया, लेकिन जनता का गुस्सा अब आंदोलन का रूप लेने लगा है।

राजनीतिक घमासान तेज: भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने सपा नेता के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विपक्ष झूठी अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि मंत्री उईके ने हर बार रेल मंत्री से स्टॉपेज को लेकर बात की है।

अब देखना होगा कि केंद्रीय मंत्री उईके जनता के इस गुस्से को शांत कर पाने में कितनी जल्दी और कितनी प्रभावी पहल करते हैं।

न्याय की आवाज़, जनता के साथ आपके अपने शहर से।नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ