✍️ नितिन अग्रवाल
मुल्ताई फोरलेन पर बस हादसा: एनस के पास खान बस को पीछे से मारी टक्कर, 8 यात्री घायल
मुलताई। फोरलेन पर एनस गांव के समीप दोपहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब सड़क किनारे खड़ी खान ट्रैवल्स की बस को पीछे से तेज़ गति से आ रही एक अन्य बस ने टक्कर मार दी। हादसे में लगभग 8 यात्री घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और संजीवनी 108 एंबुलेंस को सूचना दी। हाईवे की एंबुलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मुलताई अस्पताल पहुँचाया।
प्रत्यक्षदर्शी तकी उल हसन ने बताया कि राजस्थान से आ रही एक बस ने मुलताई की खान बस को पीछे से टक्कर मारी, जिससे खान बस अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ खेत में उतर गई। हादसे में खान बस में बैठे लगभग 8 यात्रियों को चोटें आई हैं, वहीं दूसरी बस के कुछ यात्री भी घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि घायलों में उभरिया निवासी मोहम्मद हादी रिज़वी भी शामिल हैं, जो बस से बाहर निकलते समय चोटिल हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ