Today voice से अरुण कुमार बड़ोदे की ख़ास रिपोर्ट
भीमपुर / जनपद पंचायत भीमपुर में आज अक्षय तृतीया के दिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह निगाहें योजना कार्यक्रम रखा गया है जिसमें विवाह दिनांक 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को प्रात 11:00 बजे पुलिस ग्राउंड जनपद पंचायत भीमपुर में संपन्न हो रहा है जिसमें 54 ग्राम पंचायत से आए वर वधु जोड़े की संख्य 875 थी जिसमें से 772 जोड़े पात्र होना पाया गया है बाकी जोड़े चिचोली में अपने दस्तावेज न होने के कारण कुछ जोड़ों की शादी बाद में होगी इसी तरह तीन निगाह के जोड़े ऐसे भी है जिनकी शादी बैतूल से होगी शादी में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान श्री दुर्गा दास जी केंद्रीय राज्य मंत्री जनजाति कार्य विभाग बैतूल हरदा सांसद तथा उनके साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार,तथा विधायक महेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे , जनपद अध्यक्ष भैया लाल ईरपाचे ,उपाध्यक्ष प्रेमलता काशदेजी, जिला पंचायत सदस्य सोनू भलावी , जिला पंचायत सदस्य रेखा पानसे जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे सहित सभी क्षेत्रीय जनपद सदस्य शामिल रहेंगे तथा समस्त सरपंच क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे सभी कार्य रूपरेखा के अनुसार शादी का कार्यक्रम तैयार कि गई है प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी शादी बड़े धूमधाम से की जा रही है इसी व्यवस्था के लिए भीमपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक वर्मा ,तथा भैसदेही एसडीएम ने सभी शासकीय कर्मचारी शिक्षा विभाग से महिला बाल विभाग से पुलिस विभाग से पी एच ई विभाग से ग्रामीण विभाग से सभी कर्मचारियों की ड्यूटी अलग अलग की गई हैं । तथा भोजन व्यवस्था के लिए भी अलग-अलग पंडाल व्यवस्था की गई हैं।
0 टिप्पणियाँ