ब्रेकिंग न्यूज़: कोतवाली प्रभारी की बड़ी कामयाबी – बैतूल जिले में ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की ट्रांजेक्शन डिटेल्स व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ जब्त! देखें वीडियो

 नितिन अग्रवाल 


ब्रेकिंग न्यूज़: कोतवाली प्रभारी की बड़ी कामयाबी – बैतूल जिले में ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की ट्रांजेक्शन डिटेल्स व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ जब्त!

बैतूल: पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर बैतूल जिले में आईपीएल सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन आईपीएल सट्टा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर बड़ी मात्रा में नगदी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़, ट्रांजेक्शन डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड जब्त किए हैं।

मुखबिर की सूचना से खुला बड़ा रैकेट:

दिनांक 30 अप्रैल 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ के राठौर मोहल्ला में एक युवक आईपीएल सट्टा संचालित कर रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी कपिल राठौर को धरदबोचा

जप्त सामग्री:

01 एप्पल आईफोन

01 सैमसंग S21 मोबाइल

₹3570/- नगद

₹12,83,300/- की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डिटेल्स

13 क्रेडिट कार्ड (विभिन्न बैंकों से)

सिंडिकेट ग्रुप से जुड़ा था नेटवर्क:

कपिल राठौर “ग्रैंड एक्सचेंज” नामक आईडी से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच पर सट्टा चला रहा था। जांच में “सिंडिकेट” नामक व्हाट्सएप ग्रुप भी मिला, जिसमें 8 अन्य साथी भी जुड़े थे:

1. ललित रघुवंशी (पाथाखेड़ा)

2. राकेश बारंगे (पाथाखेड़ा)

3. संतोष अग्रवाल (जामई)

4. राजा राठौर (खैरवानी)

5. राजेन्द्र चौपड़े (पाथाखेड़ा)

6. नवाब खान उर्फ किंग (पाथाखेड़ा)

7. महेश गोस्वामी (सारनी)

आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज:

थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 509/2025 के अंतर्गत धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 BNS में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि उसका नेटवर्क भोपाल, इंदौर जैसे शहरों में भी फैला है, जिन पर कार्रवाई जारी है।

कार्यवाही में शामिल रहे जांबाज़ अधिकारी:


निरीक्षक रविकांत डेहरिया के साथ उपनिरीक्षक नरेन्द्र ठाकुर, सउनि प्रवीण पचौरी, साइबर सेल आरक्षक राजेन्द्र धाडसे और महिला आरक्षकों सहित कुल 15 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।

कोतवाली प्रभारी की यह कार्रवाई जिले में सट्टा विरोधी मुहिम को नई मजबूती देती है और आने वाले समय में अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ