✍️ अरुण बडौदे
पिपरिया में बीएसएनएल टावर गिरा, 4-5 मवेशियों की दर्दनाक मौत — जर्जर टावर पर पहले क्यों नहीं हुई कार्रवाई?
बैतूल पिपरिया (शुक्रवार सुबह): तेज़ आंधी-तूफान के चलते पिपरिया गाँव में आज सुबह करीब 7 बजे बीएसएनएल का जर्जर टावर भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त टावर के पास खड़े 4 से 5 गाय-बैल मलबे में दबकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे। हादसे की आवाज़ इतनी ज़बरदस्त थी कि गाँव के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।
ग्रामीणों ने बताया कि टावर की हालत पहले से ही खस्ता थी, लेकिन विभाग ने इसे लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुँचे और प्रशासन को सूचना दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है।
हादसे से नाराज़ ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की माँग करते हुए मवेशियों की मौत का मुआवज़ा भी माँगा है। अब बड़ा सवाल यह है—क्या विभाग की लापरवाही की कीमत मासूम जानों को यूँ ही चुकानी पड़ेगी?
0 टिप्पणियाँ